महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (एमएससीबी) घोटाले के मामले में ईडी ने गुरूवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की 65 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त कर लिया है। इन संपत्तियों में ज़मीन, इमारत, सतारा में लगी सहकारी शुगर मिल शामिल हैं।
महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाला: अजित पवार की करोड़ों की संपत्ति जब्त
- महाराष्ट्र
- |
- 1 Jul, 2021
महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (एमएससीबी) घोटाले के मामले में ईडी ने गुरूवार को बड़ी कार्रवाई की है।

अभी ये संपत्तियां गुरू कोमोडिटी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर हैं और जरंदेश्वर शुगर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड को पट्टे पर दी गई है।
घोटाले की हुई थी गूंज
महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक में हज़ारों करोड़ रुपये के इस घोटाले के मामले की काफ़ी गूंज हुई थी। तब बॉम्बे हाई कोर्ट ने अजित पवार, पूर्व सांसद विजयसिंह मोहिते पाटिल, पूर्व सांसद आनंद राव अडसूल, शिवाजी राव नलावडे, दिलीप सोपल सहित 69 नेताओं के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने का आदेश दिया था।