मुंबई के वर्ली में रविवार सुबह तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने एक स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौत हो गई। मुंबई पुलिस ने एक बयान में कहा कि इस वाहन को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता का 24 वर्षीय बेटा चला रहा था। पुलिस को यह भी संदेह है कि फरार चल रहा मिहिर शाह घटना के वक्त नशे में था। उनके खून की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।