एनसीबी ने सोमवार को अभिनेत्री अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वह एजेंसी के सामने पेश नहीं हुईं। अन्नया पांडे ने स्वास्थ्य के ठीक न होने का हवाला देते हुए वक़्त मांगा है।  अब एनसीबी उन्हें फिर से समन भेजेगी। अनन्या से पिछले हफ़्ते भी लगातार दो दिन तक पूछताछ की जा चुकी है। अनन्या को कथित तौर पर फ़िल्म अभिनेता शाहरूख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान के फ़ोन से मिले वाट्सऐप चैट के आधार पर तलब किया गया था।