मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जांच एजेंसी ईडी पूछताछ के लिए कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक तक पहुंच गयी है। क्या है यह पूरा मामला?
सूत्रों का कहना है कि ईडी की जांच में सामने आया था कि मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में एक बड़े राजनेता का नाम भी शामिल है।
इस छापेमारी में ईडी ने दाऊद की बहन हसीना पारकर पर भी शिकंजा कसा था और उसके बाद दाऊद के भाई इकबाल कासकर को भी इस मामले में ट्रांजिट रिमांड लेकर गिरफ्तार किया था।