महाराष्ट्र पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह एनआईए के समन का जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं? आख़िर वह देश भर के अपने किसी ठिकाने पर मिल क्यों नहीं रहे हैं? क्या वह देश में हैं ही नहीं?
चांदीवाल आयोग ने परमबीर के ऊपर समन पर हाजिर नहीं होने के चलते दो बार जुर्माना भी लगाया लेकिन परमबीर के वकील ने जुर्माने की रक़म महाराष्ट्र कोविड-19 रिलीफ़ फंड में जमा करा दी थी। चांदीवाल आयोग को भी लगता है कि परमबीर शायद देश छोड़कर भाग गए हैं।