महाराष्ट्र की सियासत में इन दिनों महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी मनसे के प्रमुख राज ठाकरे काफी आक्रामक दिख रहे हैं। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत के द्वारा राज ठाकरे को महाराष्ट्र का ओवैसी बताए जाने के बाद मनसे की ओर से शिवसेना के मुखपत्र सामना के दफ्तर के बाहर पोस्टर लगा दिए गए हैं।
सामना के दफ्तर के बाहर मनसे ने लगाए पोस्टर
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
राज ठाकरे के द्वारा राज्य सरकार को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने की चेतावनी देने के बाद महा विकास आघाडी सरकार के नेताओं से उनका विवाद बढ़ता जा रहा है।

पोस्टर में लिखा है, “तुमने ओवैसी किसे कहा संजय राउत। अपने लाउडस्पीकर बंद करो। इस वजह से पूरे महाराष्ट्र के लोगों को दिक्कत हो रही है वरना हम तुम्हारा लाउडस्पीकर मनसे स्टाइल में बंद कर देंगे।”
संजय राउत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि राज ठाकरे महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए ओवैसी हैं। संजय राउत का मतलब यह था कि मनसे राज्य में वोट काटने का काम करेगी जैसे उनके मुताबिक ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने हाल में उत्तर प्रदेश के चुनाव में किया।