राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत क्या हर रोज़ मसजिदों को लेकर नये-वये विवाद के पक्ष में नहीं हैं? उन्होंने गुरुवार को वाराणसी में ज्ञानवापी मसजिद के विवाद पर 'आपसी समझौते के माध्यम से रास्ता' ढूंढने का आह्वान किया।
हर मसजिद में शिवलिंग को क्यों देखना: भागवत
- महाराष्ट्र
- |
- 2 Jun, 2022
ज्ञानवापी मसजिद विवाद के बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक बड़ा बयान दिया है। जानिए वह क्यों कह रहे हैं कि वह भी एक पूजा है तो झगड़ा क्यों बढ़ाना?

फाइल फोटो
भागवत ने कहा कि ज्ञानवापी का एक इतिहास है जिसे हम बदल नहीं सकते। उन्होंने आगे कहा कि 'आज के हिंदू और मुसलमानों ने इसे नहीं बनाया है।' उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि हर मसजिद में एक शिवलिंग को क्यों देखना?' भागवत ने कहा है, 'झगड़ा क्यों बढ़ाना, वह भी एक पूजा है जिसे उन्होंने (मुसलिमों ने) अपनाया है। वे यहीं के मुसलमान हैं।' उन्होंने कहा कि भारत किसी एक पूजा और एक भाषा को नहीं मानता है।