एयर इंडिया जांच मामले में सीबीआई द्वारा क्लोजर रिपोर्ट देने को लेकर संजय राउत ने बीजेपी पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा को पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह से माफी मांगनी चाहिए। एक दिन पहले ही ख़बर आई है कि एयर इंडिया-इंडियन एयरलाइंस विलय मामले में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दायर की है। प्रफुल्ल पटेल के ख़िलाफ़ कथित भ्रष्टाचार के मामले को भी सीबीआई ने बंद कर दिया है। इसने कहा है कि गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं मिला है।
एयर इंडिया जाँच रिपोर्ट पर संजय राउत बोले- बीजेपी मनमोहन सिंह से माफी मांगे
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2024
एयर इंडिया जांच रिपोर्ट मामले में शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत आख़िर क्यों कह रहे हैं कि बीजेपी को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से माफी मांगनी चाहिए?

यूपीए काल के दौरान एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के विलय से बनी कंपनी एनएसीआईएल द्वारा विमानों को पट्टे पर देने में कथित अनियमितताओं की जांच में सीबीआई को कोई भी अनियमितता नहीं मिली है।