राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि ‘ऑपरेशन कमल’ सत्ता का खुला दुरुपयोग है और यह घमंड की राजनीति का परिचायक भी है।
मनमोहन सिंह सरकार की नीतियाँ और आज की सरकार की नीतियाँ हम देख रहे हैं। आज जो चल रहा है वह है, इस सरकार को गिराओ, उस सरकार को गिराओ, अब राजस्थान में सरकार कैसे गिराई जा सकती है इस पर भी समीकरण और जोड़ तोड़ का खेल खेला जा रहा है।