महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना गठबंधन ने तमाम अटकलों और भीतरघात की आशंकाओं के बीच लोकसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया। लोकसभा चुनावों से पहले दोनों दलों में जो 'भरत मिलाप' हुआ था उस रिश्ते को और मज़बूत करने प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बुधवार को शिवसेना के 53वें स्थापना दिन समारोह में पहुँचे। यह पहला अवसर रहा जब कोई मुख्यमंत्री शिवसेना के स्थापना दिन के कार्यक्रम में शामिल हुआ। इस अवसर पर फडणवीस ने कहा की जंगल में जब शेर और बाघ एक साथ आते हैं तो 'राजा' कौन होगा यह बताने की ज़रूरत नहीं है।
शिवसेना की नज़रें सीएम की कुर्सी पर, बीजेपी संग कुश्ती जारी
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 22 Jun, 2019

शिवसेना को यह दुख हमेशा सालता रहा है कि जिस बीजेपी ने राज्य में शिवसेना का हाथ थाम कर अपनी ज़मीन मज़बूत की, अब वही शर्तों की राजनीति कर रही है। क्या फिर दोनों के बीच कड़वाहट आएगी?