एक दिन पहले यानी सोमवार को जिस संदिग्ध गतिविधि को लेकर मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवास एंटीलिया के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई थी उस मामले में एक पर्यटक को हिरासत में लिया गया है। उस शख्स की पहचान सुरेश विसनजी पटेल के रूप में की गई है। उन्हें नवी मुंबई से पकड़ा गया। शुरुआती पूछताछ में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है।