शिवसेना स्थापना दिवस के मौके पर लोगों के समर्थन से उत्साहित उद्धव ठाकरे ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दी। उद्धव ने साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा, "मोदी जी, मैं आपको महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए अभियान शुरू करने के लिए आमंत्रित करता हूं... यह आपके और मेरे बीच होगा।" यहां बताना जरूरी है कि वैसे तो शिवसेना बंट चुकी है। एक गुट का नेतृत्व एकनाथ शिंदे कर रहे हैं। जो भाजपा की मदद से मुख्यमंत्री बने हुए हैं। शिवसेना के दूसरे गुट या शिवसेना यूबीटी का नेतृत्व उद्धव ठाकरे कर रहे हैं। चूंकि मूल शिवसेना तो ठाकरे परिवार की है। इसलिए स्थापना दिवस उद्धव की पार्टी ने भी किया। लेकिन स्थापना दिवस दरअसल मूल शिवसेना का था, जो शिंदे के कब्जे में है।
उद्धव ठाकरे की मोदी को चुनौती- पीएम साहब, आइए मुझसे मुकाबला कीजिए
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 20 Jun, 2024
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 दिलचस्प होने जा रहा है। शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार शुरू करने की चुनौती दी और कहा कि मुझसे मुकाबला कीजिए। उद्धव का यह बयान महत्वपूर्ण है। क्योंकि मीडिया में खबरें चलाई जा रही थीं कि उद्धव विधानसभा चुनाव में भाजपा से समझौता कर सकते हैं। जानिए महाराष्ट्र की ताजा राजनीतिः

उद्धव ने रैली में कहा कि "भाजपा को मेरा संदेश - मेरे मूल प्रतीक (शिवसेना का चुनाव चिह्न) का इस्तेमाल किए बिना चुनाव जीतने का प्रयास करें। मुझे गर्व है कि हमने किसी और की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं किया। हम कभी भी इस्तेमाल नहीं करेंगे, खासकर पीएम मोदी की। मैं पीएम मोदी को चुनौती देता हूं कि वे आज ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दें - इस नकली शिवसेना को दूर रखते हुए।''
- Uddhav Thackeray
- Narendera Modi
- Maharashtra Assembly Election 2024
- Shiv Sena UBT