बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि उन्होंने अवसाद के कारण यह कदम उठाया होगा।
रविवार को उनके घर की छत से लटकता उनका हुआ शव मिला है। पूरे फ़िल्म उद्योग में इस पर शोक छा गया है।
ख़बरें हैं कि सुशांत सिंह राजपूत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन का शिकार थे। टाइम्स नाउ के साथ बात करते हुए फ़िल्म प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट ने कहा, ‘मैं सुशांत सिंह राजपूत से पहली बार 2012 में मिला था उस वक्त मैं आशिकी-2 की कास्टिंग के लिए लोगों से मिल रहा था।'
मुकेश भट्ट ने कहा, 'कुछ दिनों पहले जब सड़क 2 की कास्ट के लिए मैं सुशांत से मिला तो वो मुझे काफी परेशान सा लगा और मैंने पूछा भी कि तुम ठीक हो? सुशांत ने कहा हां मैं ठीक हूं?'
इस फ़िल्म निर्देशक ने ट्वीट किया, 'मुझे लग रहा था कि कुछ तो दिक्कत है इस लड़के को और बात करते हुए ऐसा लग रहा था कि वो यहाँ है ही नहीं। ऐसा ही मुझे परवीन बॉबी के वक्त भी महसूस हुआ था जो कि सुशांत के साथ महसूस हुआ। आज मेरे लिए यह शॉकिंग खबर नहीं है क्योंकि मैं यह पहले ही महसूस कर चुका था।’
इंजीनियरिंग के छात्र सुशांत
सुशांत पढ़ाई में हमेशा टॉपर थे। वह 11वीं में फिजिक्स ओलंपियाड में गए थे और वहाँ उन्हें गोल्ड मेडल मिला था। दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पढ़ाई करते हुए सुशांत को लगा कि उन्हें कुछ एक्स्ट्रा एक्टिविटी करनी चाहिए। उन्होंने श्यामक डावर के डांस ग्रुप को ज्वाइन किया और फिर पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। सुशांत ने देश-विदेश में कई डांस शोज़ किए और इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ जूनियर डांसर के तौर पर भी डांस किया था।
सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2008 में सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था और उसके बार सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में लीड रोल मान का किरदार निभाया। इस सीरियल से सुशांत को पहचान मिल गई थी। साल 2013 में आई फ़िल्म 'काई पो छे' से सुशांत ने फिल्मी डेब्यू किया।
अपनी राय बतायें