भारत के लिए अच्छी ख़बर ये है कि भारत में चंद्रयान -3 का श्रीगणेश हो रहा है लेकिन बुरी ख़बर ये है कि देश की राजधानी दिल्ली जलमग्न है और यमुना के रौद्र रूप का मुकाबला नहीं का पा रही है। विकास और विनाश की इन दो कहानियों को एक साथ पढ़े बिना आप देश की वास्तविक तस्वीर को नहीं समझ सकते। जाहिर है कि हमारा विकास एकतरफा है। देश को जिस संतुलित विकास की ज़रूरत है उस दिशा में हमारी प्रगति आज भी सवालों के घेरे में है।