सचिन पायलट की बग़ावत ठंडी करने में कामयाबी क्या कांग्रेस में युवा खेमे की रणनीतिक जीत है? कम से कम पायलट प्रकरण को निपटाने संबंधी विवरण जो मीडिया में छनकर आ रहा है उसके पीछे तो यही संदेश देने की कोशिश दिख रही है। विशेषकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी की पायलट और उनके साथी विधायकों के साथ मास्कजड़ित तसवीर साफ़ जता रही है कि राजस्थान में कांग्रेस की टूट को बचाकर कांग्रेस के युवा खेमे ने सिर्फ़ पार्टी की एकता ही नहीं राज्य में अपनी सरकार को भी बचा लिया है। इससे प्रियंका गाँधी, राहुल गाँधी, के सी वेणुगोपाल, सुष्मिता देव, मिलिंद देवड़ा आदि युवा नेताओं की कार्य कुशलता का संदेश देने की कोशिश की गई है।