चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी।
सबको पता है कि दुनिया की कोई ताक़त डंडे के ज़ोर पर कश्मीर को भारत से नहीं छीन सकती। हाँ, पाकिस्तान बातचीत का रास्ता अपनाए तथा आक्रमण और आतंकवाद का सहारा न ले तो निश्चय ही कश्मीर का मसला हल हो सकता है। वास्तव में कश्मीर तो पाकिस्तान के पाँव की बेड़ी बन गया है। इसके कारण पाकिस्तान का फौजीकरण हो गया है।
पाकिस्तान के सेनापति कमर जावेद बाजवा सउदी शहज़ादे को पटाने के लिए रियाद पहुँचे लेकिन वह उनसे मिला ही नहीं। इसीलिए अब चीन जाकर विदेश मंत्री क़ुरैशी ने अपनी झोली फैलाई होगी लेकिन चीन भी आख़िर कब तक पाकिस्तान की झोली भरते रहेगा?