खोदा पहाड़ निकली चुहिया। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था कि वह इस रविवार को सोशल मीडिया छोड़ने की सोच रहे हैं। उसके बाद दुनिया भर में जिज्ञासा फैल गई थी कि क्या वह वास्तव में सोशल मीडिया से तौबा करने की सोच रहे हैं और अगर वह ऐसा करने जा रहे हैं तो उसकी वज़हें क्या हैं। मोदी के इस ट्रवीट पर सैकड़ों प्रतिक्रियाएं भी आ गई थीं। इनमें जहाँ उनसे ऐसा न करने की गुज़ारिश की गई थी वहीं, उन्हें नसीहत भी दी गई थी। मसलन राहुल गाँधी ने अपने ट्वीट में कहा - मोदी जी, सोशल मीडिया नहीं घृणा छोड़िए।
सोशल मीडिया छोड़ने को लेकर मोदी ने इतनी जल्दी क्यों खोला सस्पेंस?
- विचार
- |
- |
- 3 Mar, 2020

मोदी के पहले ट्वीट से ये चर्चाएं चल पड़ी थीं कि वह सोशल मीडया से भाग रहे हैं। लेकिन जब उन्होंने सस्पेंस बना ही दिया था तो इससे इतनी जल्दी परदा उठाने की क्या वज़ह थी?