‘नमस्ते ट्रंप’ आज ‘नमस्ते कोरोना’ बन चुका है। पहले नंबर पर अमेरिका है तो दूसरे नंबर पर भारत। दोनों देशों के आंकड़े जुड़कर करोड़ ‘कोरोना’ पति होने का अहसास करा रहे हैं। दोनों दोस्त कोरोना काल में क़दमताल कर रहे हैं। ठीक उसी तरह जैसे इस साल 24 फरवरी को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में लाखों की भीड़ के सामने डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी क़दमताल कर रहे थे। न मास्क की फिक्र थी और न सोशल डिस्टेंसिंग की ज़रूरत।