हरियाणा के चुनाव नतीजे को पचा पाना हर उस व्यक्ति के लिए मुश्किल है जिसने ज़मीन पर जाकर माहौल का आकलन किया था। बीजेपी सरकार के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त ग़ुस्सा था। फिर भी बीजेपी जीत गयी और कांग्रेस के संगठन से लेकर रणनीति तक पर ‘ज्ञानी-जनों' की ओर से लानतें बरसने लगीं। बताया जाने लगा कि यह कमाल आरएसएस के मज़बूत संगठन ने किया। आरएसएस कार्यकर्ता घर-घर गये और उन्होंने संभावित हार को जीत में बदल दिया।