दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल गुरुवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर लैंडफिल पहुँचे। केजरीवाल ने बीजेपी समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, 'थोड़ा सोचो। बीजेपी ने दिल्ली को गंदगी और कूड़े के पहाड़ों के सिवाय क्या दिया?' बीजेपी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि 'ये लोग दिल्ली को तबाह करना चाहते हैं, लेकिन जब तक केजरीवाल जिंदा है, तब तक तुम्हारा बेटा दिल्ली को तबाह नहीं होने देगा।' इधर बीजेपी ने केजरीवाल के वहाँ पहुँचने से पहले विरोध-प्रदर्शन किया।
दिल्ली के कूड़े के पहाड़ पर पहुँची बीजेपी-आप की राजनीति
- राजनीति
- |
- 27 Oct, 2022
'नोट पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की तसवीर' के बाद अब आप और बीजेपी की राजनीति दिल्ली में कूड़े के पहाड़ पर पहुँच गई है। जानिए, केजरीवाल ने क्या आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें किसी भी हद तक जाना पड़े, वह लोगों के साथ खड़े हैं। जब मीडिया कर्मियों ने उनसे कहा कि ओखला लैंडफिल पर पहुँचे गृह मंत्री अमित शाह ने आप पर बड़े-बड़े आरोप लगाए थे तो केजरीवाल ने अमित शाह पर ही कई आरोप जड़ दिए। उन्होंने कहा, 'मैं गृह मंत्री जी से पूछना चाहता हूँ कि उन्होंने मुझे इतनी गालियाँ दीं, उनकी सरकार ने दिल्ली नगर निगम को कितने पैसे दिए?' केजरीवाल ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने एक पैसा भी नहीं दिया नगर निगम को।