रफ़ाल पर 'द हिन्दू' के खुलासे के बाद बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार सकते में हैं। 'द हिन्दू' ने यह खुलासा किया है कि रफ़ाल मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय ने फ़्रांस सरकार से सीधे बातचीत कर रही थी। इस बात पर भारत के रक्षा मंत्रालय ने तगड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी और यह कहा था कि इस तरह समानान्तर बातचीत से देश के हितों का नुक़सान होगा। इस ख़बर के आने के बाद राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया। जहाँ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आनन फानन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री मोदी को रफ़ाल सौदे में घोटाले के लिए सीधे ज़िममेदार ठहराया और उन्हें चोर तक कहा, वहीं बीजेपी पूरी तरीके से रक्षात्मक नज़र आई।
रफ़ाल खुलासे पर सकते में बीजेपी, दिया गोलमोल जवाब
- राजनीति
- |
- 13 Feb, 2019
रफ़ाल पर 'द हिन्दू' के खुलासे के बाद बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सकते में हैं। वे रक्षात्मक मुद्रा अपनाने रहे हैं।
