लगातार मिल रही चुनावी हार से परेशान कांग्रेस उदयपुर में होने वाले चिंतन शिविर को लेकर तैयारियों में जुटी है। उदयपुर में चिंतन शिविर 13 मई से शुरू होकर 15 मई तक चलेगा और इसमें देश भर की कांग्रेस कमेटियों से जुड़े 400 नेता शामिल होंगे। इससे पहले 9 मई को दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक भी बुलाई गई है। इस बैठक में चिंतन शिविर से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।
कांग्रेस चिंतन शिविर: SC, ST, OBC व अल्पसंख्यकों को आरक्षण देगी पार्टी?
- राजनीति
- |
- 7 May, 2022
क्या कांग्रेस में ओबीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक समुदाय के तबकों को आरक्षण दिए जाने की तैयारी है। क्या ऐसा होगा और अगर ऐसा हुआ तो क्या इससे पार्टी को फायदा होगा?

सबसे अहम बात जो इस चिंतन शिविर को लेकर सामने आई है वह यह कि इस शिविर में कांग्रेस में ओबीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यकों को पार्टी में 50 फीसद आरक्षण दिए जाने का प्रस्ताव आ सकता है।
खबरों के मुताबिक, पार्टी के कई नेता चिंतन शिविर में ऐसे प्रस्ताव को लाने की तैयारी में जुटे हैं।