लगातार मिल रही चुनावी हार से परेशान कांग्रेस उदयपुर में होने वाले चिंतन शिविर को लेकर तैयारियों में जुटी है। उदयपुर में चिंतन शिविर 13 मई से शुरू होकर 15 मई तक चलेगा और इसमें देश भर की कांग्रेस कमेटियों से जुड़े 400 नेता शामिल होंगे। इससे पहले 9 मई को दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक भी बुलाई गई है। इस बैठक में चिंतन शिविर से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।