उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने सोमवार को पर्चा दाखिल कर दिया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित बीजेपी व एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहे। धनखड़ के सामने विपक्ष ने कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मार्ग्रेट अल्वा को चुनाव मैदान में उतारा है।
उप राष्ट्रपति चुनाव: एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने भरा पर्चा
- राजनीति
- |
- |
- 29 Mar, 2025

उप राष्ट्रपति के चुनाव में क्या बीजेपी और विपक्ष के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी या फिर राष्ट्रपति के चुनाव की तरह ही इस चुनाव में भी एनडीए विपक्ष पर हावी नजर आएगा?
उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 6 अगस्त को होगा और इसके नतीजे उसी दिन आ जाएंगे।
जगदीप धनखड़ और मार्गेट अल्वा आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। विपक्षी दल बीजेडी और एआईएडीएमके ने उप राष्ट्रपति के चुनाव में जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन दे दिया है।