मणिपुर हिंसा पर कुछ नहीं बोलने के लिए विरोधियों के निशाने पर रहे प्रधानमंत्री मोदी को अपनी ही पार्टी के विधायकों ने अब ज्ञापन दे कर बड़ी चिंता जताई है। मेइती समुदाय से आने वाले नौ विधायकों ने यह ज्ञापन दिया है। इनमें से भाजपा के आठ और मणिपुर सरकार का समर्थन करने वाले एक निर्दलीय विधायक ने प्रधानमंत्री कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा है। उसमें कहा गया है कि 'जनता ने वर्तमान राज्य सरकार में पूरी तरह विश्वास खो दिया है'। जिस दिन यह घटनाक्रम चला उसी दिन अधिकतर बीजेपी विधायकों का ही एक अन्य प्रतिनिधिमंडल भी दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मिला। विपक्षी दलों के नेता भी पीएम से मिलना चाहते थे।