कर्नाटक विधानसभा चुनाव का नतीजा आते ही विपक्षी दलों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) के नेता भी रविवार को सक्रिय नजर आए। एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर आज शाम को एमवीए के टॉप रैंक वाले नेताओं की बैठक बुलाई गई है। कहा जा रहा है कि यह बैठक 2024 की तैयारी के सिलसिले में और उसमें एमवीए की भूमिका को लेकर है। दूसरी तरफ कांग्रेस के कुछ नेता कर्नाटक में मिली जीत के बाद मंदिर में हनुमान चालीसा पढ़ते नजर आए। इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
पवार के घर आज एमवीए की बैठक, कांग्रेसी भी पढ़ रहे हनुमान चालीसा
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
कर्नाटक के बाद बदले हालात में आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर महाविकास अघाड़ी की बैठक बुलाई गई है। इस गठबंधन में एनसीपी, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की पार्टी शामिल है। उधर, कर्नाटक की जीत के बाद महाराष्ट्र के कांग्रेस हनुमान चालीसा पढ़ते नजर आए।

शरद पवार