यह पहली बार नहीं है कि मायावती ने सपा पर हमला बोला है। 10 मार्च को चुनाव नतीजे आने के बाद मायावती ने बीएसपी की हार का जिम्मेदार सपा और मीडिया को ठहराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि मीडिया और सपा ने बीएसपी को बीजेपी समर्थक बताकर दुष्प्रचार किया जिसका हमें बहुत भारी नुकसान हुआ। हालांकि बीएसपी के बारे में यह धारणा तब ज्यादा मजबूत हुई जब चुनाव के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने इंटरव्यू में कहा था कि बीएसपी बहुत बड़ी पार्टी है। उसे बहुत सारी सीटें मिलेंगी। मुसलमान भी बीएसपी को वोट देंगे। इसके जवाब में मायावती ने अमित शाह को शुक्रिया कहा था।