loader

विपक्ष एकजुट हुआ तो 2024 में बीजेपी की जीत मुश्किल: राहुल 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि अगर विपक्षी दल एकजुट हुए तो बीजेपी के लिए 2024 का लोकसभा चुनाव जीतना बेहद मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ अंडर करंट है और विपक्ष को एक विजन के साथ सामने आना होगा। 

राहुल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है और वह इस यात्रा में शामिल होने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहते हैं। राहुल ने बीजेपी और आरएसएस के लोगों का भी उन पर आक्रमण करने के लिए धन्यवाद अदा किया। 

उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस को वह अपना गुरु मानते हैं क्योंकि वह उन्हें रास्ता दिखा रहे हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। उन्होंने एक बार फिर कहा कि उनके खिलाफ अभियान चलाने के लिए काफी पैसा खर्च किया गया है। 

ताज़ा ख़बरें

राहुल कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। 

अखिलेश के बयान पर दिया जवाब

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस बयान पर कि बीजेपी और कांग्रेस एक जैसे हैं, राहुल गांधी ने कहा बीजेपी और कांग्रेस कभी एक नहीं हो सकते क्योंकि अगर बीजेपी और कांग्रेस एक होते तो नरेंद्र मोदी कभी भी कांग्रेस मुक्त भारत की बात नहीं कहते। उन्होंने कहा कि दोनों दलों के बीच राजनीतिक विचारधारा की लड़ाई है। 

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra security breach row - Satya Hindi

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए एक विचारधारा की जरूरत होगी और अगर आप सपा को देखें तो उनके पास राष्ट्रीय विचारधारा नहीं है क्योंकि सपा का विचार केरल, कर्नाटक और बिहार में नहीं चलेगा इसलिए एक केंद्रीय विचारधारा की जरूरत है और वह कांग्रेस पार्टी ही दे सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भूमिका यह रहेगी कि हम विपक्षी दलों को सम्मान दें और वह भी हमें सम्मान दें। 

ताज़ा ख़बरें
राहुल ने कहा कि वह शहीदों के परिवार से हैं, उनके पिता और उनकी दादी शहीद हुई हैं और जब कोई जवान शहीद होता है तो उसके परिवार वालों पर क्या गुजरती है, वह इसे समझ सकते हैं जबकि बीजेपी के लोग इसे नहीं समझ सकते। राहुल ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत की किसी भी फोर्स का कोई भी जवान शहीद ना हो। कांग्रेस नेता ने कहा कि सेना का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। 
Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra security breach row - Satya Hindi

चीन और पाकिस्तान एक हो गए

राहुल ने कहा, “मोदी सरकार ने चीन के मामले को ढंग से नहीं हैंडल किया। कांग्रेस की विदेश नीति का लक्ष्य था कि चीन और पाकिस्तान को एक नहीं होने देना है लेकिन आज चीन और पाकिस्तान एक हो गए हैं और यह बहुत खतरनाक बात है और ऐसा मोदी सरकार द्वारा विदेश नीति को ढंग से हैंडल न करने की वजह से हुआ है। सरकार को सेना की तीनों फोर्स की बात सुननी चाहिए और सेना का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।” 

राहुल ने कहा कि सीमा पर जो कुछ हो रहा है उसे छुपाना नहीं चाहिए। चीन भारत की 2000 स्क्वायर फीट जमीन ले गया है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोई भी हमारे घर के अंदर नहीं घुसा है और इससे गलत मैसेज जा रहा है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत सरकार को चीन से कहना चाहिए कि आप हमारी सीमा के अंदर आए हैं और यहां से निकलिए। उन्होंने कहा कि सरकार को आर्मी,  एयरफोर्स, नेवी के पीछे नहीं छुपना चाहिए और यह कायरता है। बताना होगा कि इस साल 9 दिसंबर को तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। 

राहुल ने कहा कि विपक्ष के सभी नेता कांग्रेस के साथ खड़े हैं लेकिन वह इस पर टिप्पणी नहीं करेंगे कि कौन साथ है और कौन नहीं और जो कोई भी भारत जोड़ो यात्रा में हमारे साथ जुड़ना चाहता है, उसके लिए हमारे दरवाजे खुले हैं। 

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra security breach row - Satya Hindi

राहुल ने कहा कि अखिलेश यादव, मायावती जैसे कई नेता नफरत का हिंदुस्तान नहीं चाहते हैं और विपक्षी नेताओं के साथ इस मामले में उनकी विचारधारा एक है। केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि उनकी कोशिश देश को एक नया दृष्टिकोण देने की है। उन्होंने कहा कि चीन की घुसपैठ, नोटबंदी, जीएसटी जैसे कई मामलों में केंद्र सरकार ने गलतियां की हैं। 

सुरक्षा को लेकर की बात 

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार चाहती है कि वह बुलेटप्रूफ गाड़ी में बैठकर कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा करें लेकिन ऐसा करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में पैदल ही चला जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि राहुल गांधी सुरक्षा प्रोटोकॉल को तोड़ते हैं जबकि बीजेपी के नेता भी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते रहे हैं। 

राजनीति से और खबरें

2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होने के मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर राहुल गांधी ने कहा कि उनका फोकस भारत को एकजुट रखने पर है और वह नफरत के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। 

टी-शर्ट पर भी की बात

टी-शर्ट को लेकर सवाल पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि टी-शर्ट से आखिर इतनी परेशानी क्यों है और लोग क्या चाहते हैं कि वह स्वेटर पहन लें। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि यात्रा के बाद वह एक वीडियो बनाएंगे कि टीशर्ट में कैसे चला जाता है और ठंड से कैसे लड़ाई लड़ी जाती है। उन्होंने कहा कि उन्हें जैसे ही ठंड लगनी शुरू हो जाएगी, वह स्वेटर पहनना शुरू कर देंगे। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें