राजस्थान में चुनाव इसी साल के अंत में हैं लेकिन सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की लड़ाई का दूसरा दौर फिर से शुरू हो गया है। पिछले हफ्ते गहलोत ने 2020 के विद्रोह का जिक्र करते हुए कहा था कि बीजेपी ने सचिन पायलट की लीडरशिप वाले विधायकों को पैसे दिए थे। सचिन पायलट का हमला ऐसे समय हुआ है जब प्रधानमंत्री मोदी कल बुधवार को राजस्थान का दौरा करने वाले हैं। जाहिर है कि सचिन पायलट के बयान ने पीएम मोदी को कांग्रेस पर अटैक के लिए खाद-पानी मुहैया करा दिया है। एक तरफ कर्नाटक में कल बुधवार को ही वोट डाले जा रहे होंगे और पीएम मोदी कांग्रेस को राजस्थान में घेर रहे होंगे। एक तरह से मोदी राजस्थान के चुनाव प्रचार की शुरुआत कर देंगे। राजनीति में टाइमिंग के सहारे बहुत कुछ हासिल किया जाता है।