अलग अंदाज में ‘ख़ामोश’ कहने वाले बिहारी बाबू सिन्हा ममता बनर्जी की दिल खोलकर तारीफ़ भी कर चुके हैं। सिन्हा ने बंगाल चुनाव में जीत के बाद ममता बनर्जी को असली बंगाल टाइगर बताया था और कहा था कि उन्होंने बंगाल चुनाव में प्रोपेगेंडा और पैसे की ताक़त को हरा दिया है।