पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री मोदी के काफिले को बठिंडा से लौटने और फिरोजपुर रैली रद्द पर खेद जताया। लेकिन तमाम तथ्यों का ब्यौरा पेश करते हुए कहा कि मोदी का सारा कार्यक्रम केंद्रीय एजेंसियों के पास था। प्रधानमंत्री को बठिंडा से हेलीकाप्टर के जरिए फिरोजपुर रैली के लिए जाना था लेकिन अचानक सड़क से उनके काफिले को ले जाने का प्रोग्राम बना।
चन्नी ने कहा कि हमारे अफसरों ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को बता दिया था कि वहां किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। उधर से जाना ठीक नहीं होगा। प्रधानमंत्री को दूसरे रास्ते से ले जाया जा सकता है। लेकिन केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अफसर नहीं माने। सवाल यह है कि प्रधानमंत्री को फिरोजपुर हेलीकाप्टर से जाना था तो सड़क से क्यों ले जाने की कोशिश की गई।
पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा चूक पर विवाद बढ़ा, सीएम चन्नी ने खेद जताकर तथ्य भी बताए
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
पंजाब के फिरोजपुर में आज प्रधानमंत्री मोदी की रैली रद्द होना बड़ा मुद्दा बन गया है। मोदी के यह कहने के बाद कि मैं वहां से जिन्दा लौट आया। मुख्यमंत्री चन्नी ने इस पर खेद जताया और असलियत भी बताई। उन्होंने कहा कि पीएम का सड़क से जाने का प्रोग्राम अचानक बनाया गया। उनका आना-जाना हमारे हाथ में नहीं था। हालांकि उनके सुरक्षा कर्मियों से कहा गया था कि वे दूसरे रास्ते से चले जाएं।
