तमिलनाडु विधानसभा में सोमवार को जबरदस्त ड्रामा हुआ। राज्यपाल आरएन रवि ने राष्ट्रगान के अपमान का हवाला देते हुए राज्य विधानसभा के पहले सत्र के दौरान अपना पारंपरिक संबोधन देने से इनकार कर दिया। राजभवन के एक बयान के अनुसार, विधानसभा में राज्यपाल के आगमन पर, राष्ट्रगान के बजाय केवल 'तमिल थाई वझथु' गाया गया, जो पारंपरिक रूप से ऐसे अवसरों के दौरान बजाया जाता है। यहां यह बताना जरूरी है कि तमिलनाडु विधानसभा में भी राष्ट्रगान होता है और यह कार्यक्रम के समापन पर होता है लेकिन गवर्नर रवि अड़े हुए हैं कि राष्ट्रगान पहले हो और तमिल गान बाद में हो।
तमिलनाडुः गवर्नर रवि को क्या हो गया, तमिल संस्कृति के इतने खिलाफ क्यों
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
तमिलनाडु के गवर्नर आर एन रवि ने सोमवार 6 जनवरी को राष्ट्रगान की आड़ में राजनीति खेलने की कोशिश की। उन्होंने तमिलनाडु विधानसभा का सत्र शुरू होने पर पहले वहां की संस्कृति को बताने वाला गान होने पर आपत्ति जताई और बिना भाषण दिये वहां से चले गये और बाद में राष्ट्रगान को लेकर बयान जारी किया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ। गवर्नर आरएन रवि लंबे समय से विवादों में घिरे हैं। डीएमके का आरोप है कि वो किसी न किसी बहाने तमिल संस्कृति का अपमान करते रहते हैं।

तमिलनाडु के गवर्नर आर एन रवि