पंजाब की भगवंत मान सरकार ने एलान किया है कि वह राज्य में एक जुलाई से हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देगी। आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने पर ऐसा करने का वादा किया था। पार्टी ने और भी कई चुनावी वादे किए थे और उन पर वह कब आगे बढ़ेगी, यह भी देखना होगा।
पंजाब: एक जुलाई से मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली
- पंजाब
- |
- 16 Apr, 2022
आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले तमाम बड़े वादे किए थे लेकिन कर्ज में डूबे पंजाब में उन सभी वादों को पूरा करना क्या भगवंत मान सरकार के लिए आसान होगा?

भगवंत मान सरकार ने कहा है कि उसने अपने एक महीने के कामकाज में एंटी करप्शन एक्शन लाइन की शुरुआत करने, 25000 नई सरकारी नौकरियां दिए जाने का एलान करने, 35000 ठेका आधारित कर्मियों को नियमित किए जाने, घरों तक राशन की डिलीवरी किए जाने, किसानों को 101 करोड़ से अधिक का मुआवजा जारी किए जाने जैसे अहम कदम उठाए हैं।