खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह खालसा को पंजाब-हरियाणा और दिल्ली पुलिस एक हफ्ते बाद भी नहीं तलाश कर पाई है। अब खबर मिली है कि अमृतपाल दिल्ली आने वाली बस में सवार हुआ लेकिन पीपली (कुरुक्षेत्र) में गायब हो गया। उसके बाद दिल्ली में उसके देखने जाने की सूचना मिली। इस बीच जम्मू कश्मीर से एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके संबंध अमृतपाल के निकट सहयोगी पापलप्रीत सिंह से थे। अमृतपाल की तरह पापलप्रीत भी फरार है।