किसान आंदोलन की तपिश से जूझ रहे पंजाब में हालात ठीक नहीं हैं। मंगलवार को राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। अकाली दल ने आरोप लगाया है कि यह हमला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया है। यह घटना जलालाबाद इलाक़े में हुई है।