इटली से अमृतसर पहुंची फ्लाइट के 125 यात्री कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। अमृतसर एयरपोर्ट के निदेशक वीके सेठ ने कहा कि फ्लाइट के अमृतसर पहुंचने पर जब इसमें सवार यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया तो इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों के संक्रमित होने का पता चला।
इटली से अमृतसर पहुंची फ्लाइट के 125 यात्री कोरोना से संक्रमित
- पंजाब
- |
- 6 Jan, 2022
ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता चलने के बाद से ही भारत के तमाम एयरपोर्ट पर आरटी पीसीआर टेस्ट के साथ ही बाकी एहतियात बरते जा रहे हैं।

प्रतीकात्मक तसवीर।
फ्लाइट में कुल 170 यात्री सवार थे। इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों के संक्रमित होने का पता चलते ही एयरपोर्ट पर हड़कंप का माहौल बन गया। ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता चलने के बाद से ही भारत के तमाम एयरपोर्ट पर आरटी पीसीआर टेस्ट के साथ ही बाकी एहतियात बरते जा रहे हैं।
अमृतसर एयरपोर्ट से जो तसवीरें सामने आई हैं, उनमें दिखता है कि बड़ी संख्या में यात्री एयरपोर्ट से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं और पुलिसकर्मी और एयरपोर्ट का स्टाफ़ भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मशक्कत करते हैं। यात्री पूछते हैं कि वे यहां आकर कोरोना से कैसे संक्रमित हो गए जबकि इटली में उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था।