कांग्रेस नेता और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी दीपक उर्फ ​​टीनू शनिवार देर रात को पुलिस हिरासत से फरार हो गया। पंजाब पुलिस की अपराधा शाखा (सीआईए) के लोग उसे शनिवार रात करीब 11 बजे कहीं ले जा रहे थे। उसी दौरान गैंगस्टर मौके से फरार हो गया। पंजाब पुलिस के आला अफसर जांच में जुट गए हैं। पंजाब पुलिस का कहना है कि सैंपल नेहरा और दीपक टीनू लॉरेंस बिश्नोई गैंग के प्रमुख सदस्य हैं। उसकी फरारी को आला अफसरों ने गंभीरता से लिया है।