कांग्रेस हाईकमान ने आख़िरकार नवजोत सिंह सिद्धू के नाम का एलान कर ही दिया। सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है। रविवार रात को किए गए इस एलान में चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की भी घोषणा की गई है। माना जा रहा है कि इस एलान के बाद पंजाब कांग्रेस में चल रहे झगड़े का अंत होगा और पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी ताक़त के साथ जुटेगी क्योंकि सिद्धू बनाम कैप्टन अमरिंदर सिंह के झगड़े का कारण उसे ख़ासा सियासी नुक़सान हो चुका है।