पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू बनाम अमरिंदर सिंह की सियासी जंग में दोनों ओर से ताक़त दिखाने का खेल जारी है। कैप्टन खेमे की ओर से यह बयान आने के बाद कि जब तक सिद्धू माफ़ी नहीं मांगते, अमरिंदर सिंह उनसे नहीं मिलेंगे, सिद्धू ने अमृतसर में अपनी सियासी ताक़त का मुज़ाहिरा किया है।
62 विधायक जुटाकर नवजोत सिंह सिद्धू ने किया शक्ति प्रदर्शन
- पंजाब
- |
- 22 Jul, 2021
पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू बनाम अमरिंदर सिंह की सियासी जंग में दोनों ओर से ताक़त दिखाने का खेल जारी है।

बुधवार को सिद्धू के अमृतसर स्थित आवास पर कांग्रेस के 62 विधायक जुटे। पंजाब में कांग्रेस के 80 विधायक हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कैप्टन के क़रीबी भी उनका साथ छोड़कर सिद्धू के साथ आने लगे हैं।
जिस रात से सिद्धू को अध्यक्ष बनाने का एलान हाईकमान की ओर से हुआ है, सिद्धू ने तेज़ी से पंजाब की ज़मीन नापनी शुरू कर दी है। उनके समर्थकों का जोश देखकर साफ लगता है कि वे सिद्धू को 2022 में सूबे का मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं। सिद्धू के स्वागत कार्यक्रमों में उमड़ रही भीड़ कैप्टन को चिंता में डालने वाली है।
सिद्धू ने मंगलवार को स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और इसके बाद वे दुर्गियाना मंदिर भी गए।