पंजाब की भगवंत मान सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पास किया है। इस प्रस्ताव के जरिए पंजाब ने चंडीगढ़ पर अपना दावा जताया है। इसके लिए पंजाब सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था। विधानसभा में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि वह पंजाब के हकों की लड़ाई लड़ेंगे और उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने का वक्त मांगा है।