loader

नवजोत सिंह सिद्धू बने पंजाब कांग्रेस चुनाव कमेटी के अध्यक्ष 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब चुनाव कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत कर दिया है। समझा जाता है कि इससे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के लिए मुसीबत खड़ी होगी और सिद्धू उनके पर कतरने और चुनाव टिकट देने में उनके लोगों की उपेक्षा करने से पीछे नहीं हटेंगे।

इतना ही नहीं, वे अपने पद का इस्तेमाल कर पंजाब कांग्रेस के दूसरे धड़ों और केंद्रीय नेतृत्व के लिए भी मुसीबतें खड़ी कर सकते हैं। 

कांग्रेस में अब तक यह होता आया है कि चुनाव कमेटी का प्रमुख मुख्यमंत्री बनाया जाता है और जहां पार्टी सत्ता में नहीं होती है, वहां यह ज़िम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी जाती है। इस लिहाज से पंजाब चुनाव कमेटी का प्रमुख चरणजीत सिंह चन्नी को होना चाहिए था। 

चन्नी की दिक्क़त

सिद्धू ने पहले ही इन अटकलों को हवा दे दिया है कि वे अपने लोगों को आगे लाएंगे और चन्नी के पर कतरेंगे। उन्होंने कादियां विधानसभा सीट के लिए विधायक फतेह जंग सिंह बाजवा को तरजीह देने का संकेत दे दिया तो अगले ही दिन फतेह जंग के भाई और राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने इस सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर दी।

इसी तरह सिद्धू ने बठिंडा (ग्रामीण) से हरविंदर सिंह से लड्डी के नाम का संकेत दिया जो राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के कट्टर विरोधी हैं। मनप्रीत बादल मुख्यमंत्री चन्नी के नजदीक हैं। यानी सिद्धू मुख्यमंत्री के विश्वस्त के प्रखर विरोधी को टिकट बंटवारे में तरजीह देंगे, यह सिद्धू ने साफ कर दिया। 

लेकिन कांग्रेस के एक बड़े नेता ने कहा कि 'चुनाव कमेटी में 53 सदस्य हैं, ऐसे में सिद्धू सबसे ताक़तवर कैसे हो जाएंगे?'

कांग्रेस के एक नेता ने कहा, 'हमें सिद्धू का आशीर्वाद लेना होगा वर्ना कैसे काम चलेगा?'

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, काफी संभावना होने के बावजूद चन्नी को सिद्धू के नीचे रखा जा रहा है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि मुख्यमंत्री को प्रदेश अध्यक्ष के नीचे रखा गया। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पंजाब से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें