यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) का सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने तीखा विरोध किया है। एसजीपीसी अध्यक्ष एचएस धामी ने कहा है कि यह सिखों की अलग पहचान व मर्यादा को मौजूदा हुकूमत की खुली चुनौती है, सिख कौम इसे हरगिज मंजूर नहीं करेगी। यूसीसी का एकजुट होकर पूरे देश के सिख विरोध करेंगे। हम अन्य अल्पसंख्यकों को भी इस विरोध में शामिल करेंगे।