loader

पंजाब: अफसर को रिश्वत देते धरे गए पूर्व मंत्री अरोड़ा, गिरफ्तार

विजिलेंस ब्यूरो ने पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें विजिलेंस ब्यूरो के अफसर को 50 लाख रुपए की रिश्वत देते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के मुख्य निदेशक वरिंदर कुमार ने पत्रकारों को बताया कि अरोड़ा इस अफसर को उनके खिलाफ चल रहे मामलों में मदद करने के लिए रिश्वत दे रहे थे। 

अरोड़ा की गिरफ्तारी मोहाली जिले के जीरकपुर से हुई है। 

खबरों के मुताबिक, विजिलेंस ब्यूरो ने अफसर को दी जा रही रिश्वत को भी बरामद कर लिया है। सुंदर शाम अरोड़ा आय से अधिक संपत्ति और उद्योग मंत्री रहते हुए हुई कथित गड़बड़ियों को लेकर जांच का सामना कर रहे हैं। हालांकि अरोड़ा ने उन पर लगे तमाम आरोपों से पूरी तरह इनकार किया है। 

ताज़ा ख़बरें
सुंदर शाम अरोड़ा कुछ महीने पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। विजिलेंस ब्यूरो ने पिछले महीने और कुछ दिन पहले भी कुछ संपत्तियों को लेकर अरोड़ा से पूछताछ की थी। 
बताना होगा कि इससे पहले भी कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे कई नेताओं को विजिलेंस ब्यूरो के द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

विजिलेंस ब्यूरो के मुख्य निदेशक ने बताया कि सुंदर शाम अरोड़ा ने विजिलेंस अफसर मनमोहन कुमार को उनके खिलाफ चल रहे मामलों में मदद करने के लिए 1 करोड़ रुपए देने का वादा किया था और वह 50 लाख रुपए की पहली किस्त देने के लिए जीरकपुर आए थे। 

उन्होंने बताया कि विजिलेंस ब्यूरो इस बात की जांच कर रहा है कि अरोड़ा ने यह रकम कहां से हासिल की। 

Punjab Vigilance Bureau arrested Former minister Sunder Sham Arora - Satya Hindi

कई नेताओं पर कार्रवाई

कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू को अगस्त महीने में विजिलेंस ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया था। कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे साधू सिंह धर्मसोत को विजिलेंस ब्यूरो द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। एक और पूर्व मंत्री संगत सिंह गिलजियां भी विजिलेंस के निशाने पर हैं और गिलजियां के भतीजे दलजीत सिंह गिलजियां को भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। 

पंजाब से और खबरें

कांग्रेस ने उठाए सवाल 

विजिलेंस ब्यूरो के द्वारा की जा रही कार्रवाईयों को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाया है। लुधियाना से कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा है कि वह विजिलेंस ब्यूरो के द्वारा की जा रही कार्रवाइयों का मुद्दा संसद में उठाएंगे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी इस मामले में बात करेंगे। 

इस मामले में पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने न्यूज़ 18 से बातचीत में कहा है कि पिछली सरकारों या मौजूदा सरकार में अगर किसी ने भी कोई भ्रष्टाचार किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन किसी को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पंजाब से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें