पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा, दिल्ली बीजेपी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा आदि नेताओं ने जाखड़ को बीजेपी की सदस्यता दिलाई।
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ बीजेपी में शामिल
- पंजाब
- |
- 19 May, 2022
क्या सुनील जाखड़ के शामिल होने से पंजाब में बीजेपी को मजबूती मिलेगी?

जाखड़ ने बीते शनिवार को कांग्रेस को अलविदा कहा था। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ और बड़े नेता पंजाब में बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।
कांग्रेस की अनुशासन समिति ने सुनील जाखड़ को संगठन से 2 साल के लिए निलंबित करने की सिफारिश की थी। हालांकि सुनील जाखड़ ने पंजाब के विधानसभा चुनाव के दौरान ही सक्रिय राजनीति छोड़ने का एलान कर दिया था लेकिन अब वह फिर से सक्रिय राजनीत में लौट आए हैं।