कांग्रेस ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट को रफ़ाल डील पर अपना फ़ैसला वापस ले लेना चाहिए। साथ ही उसे सरकार के ख़िलाफ़ न्यायालय की अवमानना का नोटिस जारी करना चाहिए। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता आनंद शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय को गुमराह किया जिसके आधार पर कोर्ट ने यह फ़ैसला दिया है। शर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के उनके साथियों को कुंभ में अपने पापों का प्रायश्चित करना चाहिए।
कांग्रेस की माँग, रफ़ाल पर कोर्ट अपना फ़ैसला वापस ले
- देश
- |
- 18 Dec, 2018

कांग्रेस का कहना है कि केंद्र ने रफ़ाल डील पर पहले जनता को गुमराह किया और फिर सुप्रीम कोर्ट में भी गलत जानकारियाँ दीं। इसलिए कोर्ट को अपना फ़ैसला वापस ले लेना चाहिए।























