सचिन पायलट के एक बयान ने फिर से आज राजस्थान कांग्रेस में खलबली मचा दी। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले अशोक गहलोत को लेकर जब बयान दिया तो गहलोत की भी प्रतिक्रिया आई। दोनों ने एक-दूसरे पर कटाक्ष किया। पहले सचिन ने और फिर बाद में गहलोत ने। सचिन के बयान के संदर्भ में गहलोत ने नसीहत दे डाली कि पार्टी के नेता अनुशासन बनाए रखें और बयानबाजी से बचें।
पायलट पर बोले गहलोत-अनुशासन बनाए रखें, बयानबाजी से बचें
- राजस्थान
- |
- 2 Nov, 2022

राजस्थान कांग्रेस में क्या फिर से वो बखेड़ा खड़ा होगा जो अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमे के बीच अक्सर होता रहा है? जानिए, पायलट के बयान पर गहलोत ने क्या जवाब दिया।

गहलोत अलवर की यात्रा के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे। एएनआई के अनुसार गहलोत ने कांग्रेस महासचिव का ज़िक्र करते हुए कहा, 'केसी वेणुगोपाल ने बयान नहीं देने को कहा है। हम भी चाहते हैं कि सभी नेता अनुशासन बनाए रखें।' मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी का ध्यान राजस्थान में सरकार बरकरार रखने पर होना चाहिए, जहाँ क़रीब 13 महीने में मतदान होना है।



























