सचिन पायलट के एक बयान ने फिर से आज राजस्थान कांग्रेस में खलबली मचा दी। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले अशोक गहलोत को लेकर जब बयान दिया तो गहलोत की भी प्रतिक्रिया आई। दोनों ने एक-दूसरे पर कटाक्ष किया। पहले सचिन ने और फिर बाद में गहलोत ने। सचिन के बयान के संदर्भ में गहलोत ने नसीहत दे डाली कि पार्टी के नेता अनुशासन बनाए रखें और बयानबाजी से बचें।