राजस्थान का समर जीतने के लिए कांग्रेस ने अपने सियासी कमांडरों के अलावा क़ानून की गहरी समझ रखने वाले नेताओं को भी मैदान में उतार दिया है। यूपीए सरकार में अलग-अलग वक्त में क़ानून मंत्रालय संभाल चुके कपिल सिब्बल, सलमान ख़ुर्शीद और अश्विनी कुमार ने सोमवार को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा को पत्र लिखा और राज्य के संवैधानिक संकट को टालने की गुजारिश की। इनमें से सिब्बल तो पहले से ही सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पैरवी कर रहे हैं।
राजस्थान: कांग्रेस के तीन पूर्व क़ानून मंत्रियों का राज्यपाल को पत्र, कहा- संकट टालें
- राजस्थान
- |
- 27 Jul, 2020
राजस्थान का समर जीतने के लिए कांग्रेस ने अपने सियासी कमांडरों के अलावा क़ानून के जानकारों को भी मैदान में उतार दिया है।

पूर्व मंत्रियों ने पत्र में लिखा है कि विधानसभा सत्र बुलाने में देरी होने से संवैधानिक संकट खड़ा हो रहा है। उन्होंने कहा है कि राज्यपाल मंत्रि परिषद की विधानसभा सत्र बुलाने की सलाह को मानने के लिए बाध्य हैं और क़ानून की स्थापित मान्यताओं से हटने की वजह से संवैधानिक संकट पैदा होगा।