राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि बीजेपी को उदयपुर हत्याकांड के अभियुक्तों के साथ अपने संबंधों के बारे में जवाब देना चाहिए। बता दें कि उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड के एक अभियुक्त मोहम्मद रियाज अटारी की बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ तस्वीर सामने आई थी।
उदयपुर हत्याकांड के अभियुक्तों के साथ संबंधों पर जवाब दे बीजेपी: गहलोत
- राजस्थान
- |
- 12 Jul, 2022
उदयपुर में कन्हैया लाल के हत्यारों में से एक मोहम्मद रियाज की बीजेपी के नेताओं के साथ तस्वीर वायरल हुई थी। इसके बाद हुए लगातार हमलों के बाद बीजेपी बुरी तरह घिर गई थी।

इसे लेकर तब खासा हंगामा भी हुआ था और अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तमाम गंभीर आरोप बीजेपी पर लगाए हैं।
सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशोक गहलोत ने कहा कि उदयपुर हत्याकांड के अभियुक्तों के बीजेपी के साथ किस रूप में और किस लेवल तक के संबंध हैं, यह सबको पता है।
गहलोत ने कहा कि अभी हाल ही में खबर आई थी कि उदयपुर हत्याकांड के अभियुक्त जिस मकान में किराए में रहते थे और वहां का मकान मालिक भी मुस्लिम था, उसने पुलिस को शिकायत दी थी कि यह उसे तंग करते हैं, उनके घर में कई लोग आते हैं और उसे धमकाते हैं और किराया नहीं दे रहे हैं।