क्या पंजाब के बाद अब राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन होने के आसार हैं? क्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हटा कर उनकी जगह सचिन पायलट को राज्य सरकार की बागडोर थमाई जा सकती है?
राजस्थान : पंजाब की घटना से उत्साहित पालयट कैंप, गतिविधियाँ तेज़
- राजस्थान
- |
- 21 Sep, 2021
पंजाब में मुखयमंत्री को हटाने के बाद राजस्थान में यही मांग जोर पकड़ने लगी है। क्या वहाँ स्थितियाँ अलग हैं या वहा भी पंजाब जैसा ही होगा?

ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं कि सचिन पायलट ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाक़ात की है। मुलाक़ात में क्या बात हुई, यह विस्तार से पता नहीं चला है, पर नेतृत्व परिवर्तन पर बात हुई हो, इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
इसकी वजह यह है कि सचिन खुद को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाए जाने की माँग लंबे समय से करते आ रहे हैं और इस मुद्दे पर वे बग़ावत का झंडा भी बुलंद कर चुके हैं।