दुनिया के सबसे बड़े धनकुबेर एलन मस्क ने जैसे ही ट्विटर को खरीदा, अभिव्यक्ति की आज़ादी पर बहस छिड़ गई। ऐसा इसलिए कि एलन मस्क ही बार-बार ट्विटर पर अभिव्यक्ति की आज़ादी की बात उठाते रहे हैं।
'एलन मस्क ने खुद की आज़ादी बढ़ायी है; औरों की बढ़ाएँगे?'
- सोशल मीडिया
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 26 Apr, 2022
क्या ट्विटर पर अभिव्यक्ति की आज़ादी पूरी नहीं थी? क्या एलन मस्क ने सिर्फ़ आम लोगों की आज़ाद आवाज़ के लिए 44 अरब डॉलर ख़र्च किए हैं? जानिए ट्विटर पर लोगों ने कैसी प्रतिक्रिया दी।

मस्क ट्विटर के मॉडरेशन की आलोचना कर चुके हैं। खुद को स्वतंत्र अभिव्यक्ति के प्रति पूरी तरह समर्पित बताने वाले एलन मस्क ने कहा है कि ट्वीट्स को प्राथमिकता देने के लिए ट्विटर का एल्गोरिदम सार्वजनिक होना चाहिए और उन्होंने विज्ञापन देने वाले कॉर्पोरेट को बहुत अधिक तवज्जो देने की आलोचना की। एलन मस्क ने ही ट्वीट किया है, 'मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे, क्योंकि फ्री स्पीच का यही मतलब है।'
I hope that even my worst critics remain on Twitter, because that is what free speech means
— Elon Musk (@elonmusk) April 25, 2022
- Freedom of Expression
- Twitter
- Elon Musk