आतंकवादी संगठन तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान में सरकार को हटाकर हुकूमत अपने हाथ में ले ली है। भारत में इसे लेकर जबरदस्त रिएक्शन है क्योंकि तालिबान कट्टरपंथी मुसलिम संगठन है और भारत में हिंदुत्ववादी संगठन इसे लेकर टिप्पणी कर रहे हैं तो दूसरी ओर से उन्हें जवाब भी मिल रहा है। हिंदुत्ववादी संगठन और इसलामिक ताक़तें इसे लेकर या ऐसे ही बाक़ी मुद्दों पर आमने-सामने हैं और पहले भी होती रही हैं।
तालिबान-अफ़ग़ानिस्तान पर सोशल मीडिया में नैरेटिव गढ़ने की कोशिश
- सोशल मीडिया
- |
- 17 Aug, 2021
इनकी कोशिश अपनी-अपनी बातों को लोगों के जेहन तक पहुंचाकर उन पर मानसिक रूप से कब्जा करने की है।

इनकी कोशिश अपनी-अपनी बातों को लोगों के जेहन तक पहुंचाकर उन पर मानसिक रूप से कब्जा करने की है। भारत में भी अच्छी संख्या में अफ़ग़ानिस्तान के लोग रहते हैं और वे भी तालिबान को लेकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।